ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पेट्रोल पर कल मिल सकती है कुछ राहत

पेट्रोल की कीमतों में कमी किए जाने का फैसला लिया जा सकता है। ऐसी उम्मीद है कि तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम डेढ़ से दो रुपए प्रति लीटर तक कम कर सकती हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओएल), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने से गत बुधवार को दाम 6.28 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। बढ़ी हुई कीमत पर करों को मिलाकर यह बढ़ोत्तरी 7.54 रुपए प्रति लीटर थी। आईओएल के अध्यक्ष आर एस बुटोला ने सोमवार को कंपनी के नतीजे घोषित करने के अवसर पर संकेत दिए थे कि पाक्षिक बैठक में पेट्रोल की कीमतों पर विचार किया जाएगा और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपया मजबूत होता है तो इसका फायदा उपभोक्ताओं को पहुंचाया जाएगा।