मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर विजय घाट पक्का पुल संघर्ष समिति 31 मई को तेतरी जीरोमाइल के पास धरना देगी। धरना प्रशासन द्वारा पुल के आंदोलनकारियों को केस में कथित तौर पर फंसाये जाने के विरोध में होगा। समिति के अनुसार, 1 फरवरी 2004 को विजय घाट पक्का पुल के लिए भागलपुर, पुर्णिया, कोसी कमिश्नरी के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, पर दुर्भावना के तहत प्रदर्शनकारियों को प्रशासन ने कई कांडों में नामजद आरोपी बना दिया। केस में लपेटे गये 32 लोग तीनों कमिश्नरी के हैं। विजय घाट पर पक्का पुल निर्माण आंरभ हो गया है, पर आंदोलनकारी केस में झूल रहे हैं। मुख्यमंत्री से मुकदमा वापस लेने के लिये आंदोलनकारी सुल्तानगंज प्रखंड के उधाडीह गांव में आयोजित जनता दरबार में मिले थे, धरहरा में भी मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है, किंतु इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980