ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आम तोड़ने के आरोप में बच्चे की हत्या

बिहार के समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक 10 वर्षीय बच्चें की आम तोड़ने के जुर्म में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आम के बगीचे के मालिक और उसके पुत्र ने बच्चे को कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस के अनुसार शिउरा गांव निवासी 10 वर्षीय विजय कुमार गांव के ही रामविलास राय के आम के बगीचे में आम चुनने गया था। बच्चे को आम तोड़ते देख बगीचे का मालिक रामविलास राय और उसके बेटे सधुआ राय ने बच्चे को जमकर पिटा। स्थानीय लोग घायल अवस्था में विजय को अस्पताल ले गए,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर इस मामले की एक प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे है।