नवगछिया में नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अब तक अठावन लोगों पर १०७ की कारवाई प्रारम्भ की गयी है। जिसमें से मक्खातकिया के राजू राय, रुपेश राय, रितेश राय, विष्णु देव यादव, प्रमोद यादव, तूफानी यादव, सुधांशु कुमार, प्रफुल्ल यादव, सुशील यादव, नवादा के चंदेश्वरी मंडल, जीतन मंडल, गोपाल मंडल, उजानी के मो० अफाक, शमशाद, मंजर आलम, धोबिनिया के शम्भू यादव, शिकारी यादव, राम जी यादव, गोसाई यादव, एवं सुनील यादव शामिल हैं।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980