ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज से पतंग और वायुयान उड़ायेंगे प्रत्याशी

प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह


नवगछिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार की शाम प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया। इस क्रम में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशिओं को पतंग और 19 को ही वायुयान भी मिला । जबकि 17 प्रत्याशिओं को ताला और चाबी, 12 प्रत्याशिओं को प्रेशर कुकर, 8 प्रत्याशिओं को कैंची, 6 प्रत्याशिओं को कलम और दवात, 5 प्रत्याशिओं को कप और प्लेट, 2 प्रत्याशिओं को छत का पंखा तथा एक एक प्रत्याशिओं को मेज और कांच का गिलाश मिला। इन प्रत्याशिओं को चुनाव चिन्ह मिलते ही इनके प्रचार प्रसार में तेजी आने लगी।


इसके साथ ही जहां किसी को कुर्सी या मोतियों की माला नहीं मिली । वहीँ चारपाई , तराजू , छड़ी या कुल्हाड़ी भी किसी प्रत्याशी को नहीं मिली। तो इस गर्मी के मौसम में आम के साथ साथ चापाकल से भी अछूते रह गए सारे प्रत्याशी। खैर कोई बात नहीं , गनीमत है कि किसी को काँटा नहीं चुभा और कोई चम्मच भी नहीं बना। साथ ही किसी को फ्राक या चूड़ी भी नहीं पहननी पड़ी। वहीँ स्लेट और किताब के साथ साथ शंख भी धरा ही रह गया। बल्ला और कार या रोड रोलर भी कोई नहीं चला सका। तो बल्ब और टोर्च को कौन छूता। कारण स्पष्ट है कि चुनाव आयोग द्वारा नगर पंचायत चुनाव हेतु कुल इक्क्यावन तरह के चुनाव चिन्ह उपयोग करने की अनुमति थी। लेकिन यहाँ किसी भी वार्ड में दस से ज्यादा प्रत्याशी थे ही नहीं । इसीलिए शेष बचे चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं हो सका।