ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हीरो मोटर साईकिल के दाम बढे


युवा दिलों की धड़कन कही जाने वाली हीरो मोटर साईकिल के दामों में २ मई से मामूली बढ़त हो गयी है। नवगछिया स्थित हीरो मोटर साईकिल शो रूम सर्राफ ऑटोमोबाइल के विक्रय प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कंपनी के द्वारा लागत में हो रही बढ़ोतरी को कम करने के लिए दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। जिसके कारण विभिन मोडलों में पांच सौ से लेकर एक हजार तक की वृद्धि हुयी है। जो २ मई से ही लागू हो गयी है।