ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सड़क हादसे के शिकार लोगों को तुरंत मिलेगी मदद

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के शिकार लोगों की मदद के लिए राज्य राजमार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर कंट्रोल रूम स्‍थापित किए जाएंगे। कंट्रोल रूम के माध्यम से घायल लोगों को तुरंत सहायता दी जाएगी। राज्य के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बृहस्पतिवार को यह निर्णय लिया गया।इससे पहले सरकार पहले ही जिला मजिस्ट्रेटों और लोकल पुलिस को कह चुकी है कि दुर्घटना के शिकार लोगों को तुरंत उपचार और आपातकालीन सुविधाए मुहैया कराने की व्यवस्‍था की जाए।आपातकालीन सेवाओं पर जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सड़क परिवहन अधिकारी की ओर से गठित समिति नजर रखेगी। इसके साथ ही हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए एंबुलेंस समय पर पहुंचे, इसके लिए भी इतंजाम किए जाएंगे। अब सभी प्रमुख राजमार्गों पर तीन शिफ्टों में एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस की व्यवस्था और रखरखाव स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। काई बड़ी दुर्घटना होने पर यातायात पुलिस की ओर से क्रेन की व्यवस्‍था की जाएगी।