ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आग से 500 घर खाक, डेढ़ हजार लोग बेघर

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के साथ आग लगने की वारदात में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य के मऊ, बदायूं, शाहजहांपुर तथा बरेली में पिछले 24 घंटे के दौरान हुए अलग-अलग अग्निकांडों में करीब 500 घर खाक होने से लगभग डेढ़ हजार लोग बेघर हो गए।मऊ से आधिकारिक सूत्रों के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के बब्बन का पुरवा में जगदीश चौहान नामक व्यक्ति के घर में गुरुवार को जल रहे चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गयी। लू के थपेड़ों के साथ आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि आग की लपटों ने कुछ ही देर में पड़ोस में स्थित मनमन का पुरवा को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में करीब 300 मकान खाक हो गए, कई दर्जन मवेशी मारे गए और लाखों की सम्पत्ति नष्ट हो गई। इस अग्निकांड से करीब 400 लोग बेघर हो गए।उधर, बदायूं से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार सिंह के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दातागंज तहसील के दुधारी गांव में गुरुवार शाम किसी ने कूडे के ढेर में आग लगा दी थी जिसकी चिंगारी अजयपाल नामक व्यक्ति के मकान के छप्पर पर गिरी थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तेज हवा के साथ आग ने बाकी घरों को भी चपेट में ले लिया।