अब वो दिन दूर नहीं जब नवगछिया की लीची का स्वाद चखेंगें महानगर के लोग। इसके लिए रेलवे ने भी मदद की तौर पर चार रेल गाडिओं का विशेष ठहराव नवगछिया और बिहपुर में शुरू कर दिया है। जहां से लोग ख़ास कर कोलकाता, दिल्ली, धनबाद इत्यादि जगहों के लिए नवगछिया क्षेत्र की रस भरी लीची बुक कराकर भेजना शुरू कर दिए है। इस बात की पुष्टी करते हुए नवगछिया के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रमेश प्रसाद ने बताया कि इसके लिए नवगछिया और थानाबिह्पुर स्टेशनों पर चार महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। जिसके तहत कोलकाता को जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस, दिल्ली को जाने वाली महानन्दा एक्सप्रेस एवं आम्रपाली एक्सप्रेस, रांची और धनबाद को जाने वाली टाटा लिंक एक्सप्रेस में फिलहाल यह सुविधा चालु है। यह सुविधा 20 मई से 20 जून तक के लिए लागू रहेगी।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980