ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की लीची का स्वाद चखेंगें महानगर के लोग

अब वो दिन दूर नहीं जब नवगछिया की लीची का स्वाद चखेंगें महानगर के लोग। इसके लिए रेलवे ने भी मदद की तौर पर चार रेल गाडिओं का विशेष ठहराव नवगछिया और बिहपुर में शुरू कर दिया है। जहां से लोग ख़ास कर कोलकाता, दिल्ली, धनबाद इत्यादि जगहों के लिए नवगछिया क्षेत्र की रस भरी लीची बुक कराकर भेजना शुरू कर दिए है। इस बात की पुष्टी करते हुए नवगछिया के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रमेश प्रसाद ने बताया कि इसके लिए नवगछिया और थानाबिह्पुर स्टेशनों पर चार महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। जिसके तहत कोलकाता को जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस, दिल्ली को जाने वाली महानन्दा एक्सप्रेस एवं आम्रपाली एक्सप्रेस, रांची और धनबाद को जाने वाली टाटा लिंक एक्सप्रेस में फिलहाल यह सुविधा चालु है। यह सुविधा 20 मई से 20 जून तक के लिए लागू रहेगी।