ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाकेटमार गिरफ्तार, रुपये बरामद

नवगछिया के रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत काढागोला रोड स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक पाकेटमार को रेल पुलिस ने यात्रिओं के सहयोग से तुरन्त गिरफ्तार कर लिया। जिसने कुछ ही देर पहले टिकट कटाते समय एक यात्री की जेब से सात सौ रुपये पाकेट मारी कर ली थी। यात्रिओं के सहयोग से गिरफ्तार पाकेटमार के पाकेट से पाकेटमारी की रकम भी बरामद हो गयी। नवगछिया रेल थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि विजय घाट निवासी अभय कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसे पहले भी पाकेटमारी के आरोप में जेल भेजा गया था। जिसे इस पाकेटमार ने भी स्वीकार किया है। जो तीन माह पहले ही जेल से एक साल की सजा काट कर बाहर आया था।