नवगछिया के वरूण सहनी को सूर्यगढ़ा पुलिस ने शुक्रवार को मुंगेर जिले के बरियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके खिलाफ मेदनी चौकी में हैबतगंज निवासी ललन रजक की पुत्री गुलाबी कुमारी (14) की शादी की नीयत से विगत एक मई को अपहरण का कांड संख्या 25/12 दर्ज है।
जिसे सूचना के आधार पर उक्त स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नवगछिया जिले के बहतरा गांव का निवासी है।