काहिरा। ब्रदरहुड ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में यह कहकर अपने उम्मीदवार के रनऑफ चुनाव की ओर बढ़ने दावा किया है कि इसके द्वारा कराए गए चुनाव बाद सर्वेक्षणों में यही दिख रहा है।कल मतगणना शुरू होने के साथ ही विभिन्न अरब टेलीविजन चैनलों ने अपने चुनाव बाद सर्वेक्षणों में कहा कि ब्रदरहुड के मोहम्मद मोरसी 13 उम्मीदवारों से आगे हैं। विभिन्न सर्वेक्षणों की विश्वसनीयता का पता नहीं है और दो दिन तक चले मतदान के संपन्न होने के चंद घंटे बाद कुछ ही मतों की गिनती हो पाई है। लेकिन ब्रदरहुड द्वारा तुरत फुरत किए गए दावे से जीत का परचम फहराने की उसकी उत्सुकता का पता चलता है।मैदान में पांच प्रमुख उम्मीदवार हैं, लेकिन पहले दौर में किसी के भी पूर्ण रूप से जीतने की उम्मीद नहीं है। सबसे आगे रहने वाले दो उम्मीदवारों के बीच 16-17 जून को रनऑफ चुनाव होगा। विजयी उम्मीदवार अपदस्थ किए गए होस्नी मुबारक की जगह लेगा। मिस्र के इतिहास में राष्ट्रपति पद के लिए पहली बार हुआ प्रतिस्पर्धात्मक चुनाव इस्लामी उम्मीदवारों और मुबारक के पुराने शासन से संबंध रखने वाले धर्म निरपेक्ष लोगों के बीच शक्ति का केंद्र बन गया है। मुबारक शासन में पूर्व वायु सेना कमांडर एवं पूर्व प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक तथा मोरसी के बीच मुख्य मुकाबला है। ब्रदरहुड राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत की उम्मीद कर रहा है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980