ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगापार के छात्रों ने फिट्जी में लगाया छक्का

विश्व स्तर पर देश को इंजीनियरिंग क्षेत्र में अव्वल बनाने के उद्देश्य में लगी फिट्जी नामक शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में गंगापार के छह छात्रों ने बाजी मारकर एक इतिहास रच डाला है। ये सभी छात्र एक ही स्कूल के हैं। बाजी मारने वालों में बलबीर कुमार, रेहान फजल, रणवीर कुमार, विभूति कुमार, प्रदुम कुमार व अजय कुमार हैं। ये सभी छात्र छोटे किसान के बेटे हैं।

नवगछिया स्थित आवासीय प्रतियोगिता विद्यालय में पिछले दो वर्षो से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे दर्जनों छात्रों में से मात्र सात छात्रों ने पहली बार फिट्जी की परीक्षा दी। जिसमें छ: छात्रों ने इसमें सफलता प्राप्त की है। देश भर के विभिन्न केन्द्रों पर 26 दिसंबर को हुई फिट्जी टेलेन्ट रिवार्ड एक्जाम में इस स्कूल के छात्र बलवीर कुमार ने भारत स्तर पर 1653 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं रेहान फजल ने 1876 वां स्थान पाया। इसके साथ ही बलवीर कुमार के भाई रणवीर कुमार ने भी इस परीक्षा में 2416 वां स्थान पाकर बाजी मार ली। विभूति कुमार को 2813 वां, प्रदुम कुमार को 2920 वां तथा अजय कुमार ने 3447 वां स्थान प्राप्त कर फिट्जी की परीक्षा में फतह हासिल कर ली।

परीक्षा परिणाम से छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। जो अभी से इंजीनियर बनने के सपने भी देखने लगे हैं। इस स्कूल के निदेशक योगेन्द्र प्रसाद यादव (अधिवक्ता) तथा व्यवस्थापक सुमन कुमार सुमन उर्फ मिक्की ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा कहा यह पहला प्रयास था। जो आगे भी जारी रहेगा।