ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में वाटर टेक की प्लंबर मीट आयोजित

बाथ फिटिंग्स निर्माता कंपनी वाटर टेक ने शुक्रवार को नवगछिया स्थित एक विवाह भवन में प्लंबर मीट का आयोजन किया।

इस मौके पर कंपनी के एरिया सुपर वाइजर राम कुमार ने बताया कि कंपनी कई विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर उत्कृष्ट बाथ फिटिंग्स का निर्माण करती है। इतना ही नहीं कंपनी कई प्रमुख देसी कंपनियों को भी उत्पादों की सप्लाई कर रही है। कुमार के अनुसार कंपनी पीवीसी की टोटियां बनाने में दक्ष है। साथ ही इसकी विस्तृत रेंज भी कंपनी के पास मौजूद है। कंपनी 34 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये मूल्य तक की टोटियां तैयार करती है।

इस मौके पर कंपनी के पटना के वितरक रंधीर साह, स्थानीय विक्रेता सुमित कुमार लाठ समेत भवानीपुर, नवगछिया, कुरसेला, नारायाणपुर, बिहपुर, खरीक आदि स्थानों के तीन दर्जन प्लंबर मौजूद थे।