गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह अनुमंडल मुख्यालय एवं पुलिस लाइन में होगा। अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार फहराएंगे। जबकि पुलिस लाइन में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ साथ पैरेड की सलामी लेंगे। जानकारी के अनुसार नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में 8.30 बजे, वाणिज्य परिषद 8.30 बजे, लायन्स क्लब 8.35 बजे, मारवाड़ी विवाह भवन में 8.50 बजे, मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 9.00 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है। साथ ही अनुमंडल कार्यालय में 9.00 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 9.30 बजे, अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय 9.32 बजे, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में 9.35 बजे, बाल भारती में 9.40 बजे, कृषि उत्पादन बाजार समिति में 9.45 बजे, पुलिस लाइन में 9.50 बजे, नवगछिया थाने में 10.10 बजे, अनुमंडलीय अस्पताल में 10.15 बजे, इंटर स्तरीय विद्यालय में 10.25 बजे, श्री गोपाल गोशाला में 10.30 बजे, डीडीए पब्लिक स्कूल में 10.30 बजे, आदर्श मध्य विद्यालय में 10.35 बजे, लक्ष्मी कन्या म वि सह रूंगटा उच्च विद्यालय में 10.45 बजे, बाल भारती पुराना में 10.50 बजे, नगर पंचायत में 11.15 बजे, जीबी कालेज में 11.25 बजे, तथा उपकार में 11.45 बजे झंडोत्तोलन होगा। अनुमंडलीय खेल-कूद प्रतियोगिता 1.00 बजे से इंटरस्तरीय विद्यालय में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 6.00 बजे से मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित है।