ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकांश नए मतदाताओं को मिली निराशा

नवगछिया अनुमंडल के अधिकांश नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन भी निराशा ही हाथ लगी। जबकि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एवं संबंधित बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं को उनका मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। जिसकी ललक लिए नए मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों तक भी पहुंचे। जिनमें से अधिकांश नए मतदाताओं को सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बैच से ही संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हे शपथ भी लेनी पड़ी। वहीं अधिकांश बूथों पर कोई माहौल या बैनर इत्यादि सबकुछ गायब देखा गया। जबकि एक ही बैनर ले जाकर नवगछिया प्रखंड के विभिन्न बूथों की फोटोग्राफी करते देखा गया।