चुनाव आयोग के निर्देश पर पांच जिलों के डीएम, तीन पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी बदल दिये गये। बेतिया, मुंगेर, वैशाली, छपरा और लखीसराय में नये डीएम तथा मधुबनी, किशनगंज और नवगछिया में नये एसपी भेजे गये हैं। मगध आयुक्त, तिरहुत आईजी और बेतिया डीआईजी के पद पर नये अधिकारी भेजे गये हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आगमन पर राजनीतिक दलों ने अफसरों की तैनाती को लेकर शिकायत की थी। समझा जाता है कि उसी आलोक में अफसरों का फेरबदल किया गया है।
एसपी (विशेष शाखा) अजिताभ कुमार को मधुबनी का नया एसपी बनाया गया है। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद को किशनगंज से हटाकर पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है। श्री चौरसिया की जगह पटना के रेल एसपी, पंकज कुमार राज को किशनगंज का एसपी बनाया गया है। परिवहन विभाग में पुलिस अधीक्षक, उड़नदस्ता के रूप में पदस्थापित विवेक कुमार को नवगछिया का नया एसपी बनाया गया है। बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी मिट्ठु प्रसाद फिलहाल नवगछिया में एसपी के रूप में तैनात थे। उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी सौरभ कुमार जो मधुबनी में एसपी के तौर पर पदस्थापित थे को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है।