नवगछिया, संवाद सहयोगी। नवगछिया शहर के मुख्य चौराहे तथा अनुमंडल मुख्यालय में लगी हाई मास्ट लाइट बुधवार से नियमित जलेगी। जिससे काफी क्षेत्र में पूरी रौशनी होगी। इस सम्बन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने बताया कि इस लाईट का स्थायी विद्युत संबंधन प्राप्त नहीं रहने के कारण लाईट बाधित हो गयी थी। मंगलवार को इसका विधिवत स्थायी विद्युत संबंधन प्राप्त कर लिया गया है। अतः अनुमंडल मुख्यालय और शहर के मुख्य चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाईट अब नियमित रौशन होगी ।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980