ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हामिद अंसारी दूसरी बार बने उप राष्ट्रपति

डॉ० एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी बार उपराष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति
डा0 हामिद अंसारी फिर से उप राष्ट्रपति चुन लिए गए। उन्होंने राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को शिकस्त दी है। डॉ० अंसारी देश के 14वें उप राष्ट्रपति होंगे। मंगलवार को दिन में हुए मतदान के बाद शाम सात बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई। डॉ० अंसारी को 490 वोट मिले हैं। जबकि राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह सिर्फ 238 वोट पा सके।
दूसरी बार उप राष्ट्रपति बनने वाले डॉ० अंसारी दूसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले डॉ० एस. राधाकृष्णन 1952 से 1962 तक लगातार दो बार उप राष्ट्रपति रहे थे। उप राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के 740 सांसदों ने मतदान किया। इनमें क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा जैसी मनोनीत सदस्य भी शामिल थे। 47 सांसदों ने मतदान नहीं किया।
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल के मुताबिक बीजेडी के 21, तेलुगुदेशम पार्टी के 11, कांग्रेस के छह और दो मनोनीत सदस्यों ने वोटिंग नहीं की। इसके अलावा भाजपा, असम गण परिषद, आरएसपी, और टीआरएस के दो-दो सांसद मतदान नहीं कर सके।
वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद भी वोटिंग के लिए नहीं आ सके। हामिद अंसार को जीत के लिए 377 वोट की जरूरत थी। उन्हें फायदा इस बात से भी हुआ कि बीजेडी, टीडीपी और आरएसपी ने चुनाव में शामिल नहीं होने की घोषणा पहले ही कर रखी थी। इनके कुल 34 सांसद हैं। इसलिए चुनाव में शामिल होने वाले कुल सांसदों की संख्या घटकर 752 रह गई थी।