नवगछिया से पुलिस की चोरी हुई बाइक को 24 घंटे के अंदर मधेपुरा के फुलौत से पुलिस ने कर लिया बरामद
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। राजेंद्र कॉलोनी से चोरी हुई बाइक को नवगछिया थाना की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। इस संबंध में नवगछिया के थानाध्यक्ष ने बताया कि 29 अगस्त को नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी से नवगछिया थाना में तैनात पुलिस जवान की बाइक चोरी हो गयी थी। सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान की गयी। पुलिस ने चोरी के आरोपित श्रीपुर के गुलशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुलशन कुमार की निशानदेही पर चोरी की बाइक मधेपुरा जिला के फुलौत से बरामद की। पुलिस ने गुलशन कुमार को जेल भेज दिया है।
वहीं नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31.08.25 को वादी प्रशांत कुमार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि नवगछिया थानांतर्गत राजेन्द्र कॉलोनी स्थित किराये के मकान में से इनके पैशन प्रो मोटरसाईकिल रजि० BR02U0309 को चोरी कर लिया गया है। इस संबध में नवगछिया थाना कांड संख्या-280/25 दिनांक 31.08.25 धारा-303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का सत्यापन कर महज 24 घंटे के अंदर कांड में चोरी गई पैशन प्रो मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।