नवगछिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब व वाहन के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
मद्यनिषेध के विरूद्ध नवगछिया पुलिस ने की कार्रवाई
नवगछिया । पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, ब्रिकी व भंडारण, परिवहन तथा इस कारोबार में संलिप्त तस्करों एवं माफियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना टीम द्वारा ग्राम मील टोला स्थित 1. रंजीत कुमार पे०-नंदलाल सिंह के घर से विभिन्न कंपनी का कुल 866.52 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब एवं एक वाहन सहित शराब तस्कर रंजीत कुमार पे०-नंदलाल सिंह सा०-मील टोला थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही दो मोबाइल फोन तथा 515 रुपए नगद भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-208/25 दिनांक-02.07.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 दर्ज कर उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्कर के विरूद्ध छापामारी जारी है।