ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिव शक्ति योगपीठ के पुष्कर कुमार उर्फ केशव बाबा को राज्यपाल ने प्रदान किया स्वर्ण पदक

शिव शक्ति योगपीठ के पुष्कर कुमार उर्फ केशव बाबा को राज्यपाल ने प्रदान किया स्वर्ण पदक 

राजेश कानोड़िया, नवगछिया। स्थानीय श्री शिव शक्ति योगपीठ आश्रम के पुष्कर कुमार उर्फ केशव बाबा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 48 में दीक्षांत समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। यह स्वर्ण पदक नग़रह निवासी श्री सुमन ठाकुर के पुत्र पुष्कर कुमार उर्फ केशव बाबा को वर्ष 2019-21 में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया। उन्हें मानविकीय संकाय के अधीन पंडित श्यामाकांत झा स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। पुष्कर कुमार उर्फ केशव बाबा को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर लाल,  श्री शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमनंद जी महाराज, कुंदन बाबा, मानवानंद बाबा, प्रेम शंकर भारती, अनिरुद्ध बाबा, ज्योतिषाचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर सहित आश्रम से जुड़े सभी श्रद्धालुओं ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी है, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।