नवगछिया बाजार में टम्बल ड्राई का आउटलेट खुलने से लोगों के चेहरे भी खिले
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में बाजार के व्याहुत चौक स्थित गजाधर भगत रोड में बुधवार की शाम टम्बल ड्राई के नए आउटलेट का नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। इस भव्य उद्घाटन के मौके पर टम्बल ड्राई के संचालक अजीत कुमार भगत और राकेश कुमार भगत के साथ कई अतिथि, समाजसेवी और स्थानीय नेता भी मौजूद थे। जिन्होंने टम्बल ड्राई के इस नए आउटलेट को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं।
वहीं स्टोर मैनेजर अविनाश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अब नवगछिया और आसपास के इलाके के लोग टम्बल ड्राई से उच्च गुणवत्ता वाली वॉशिंग, ड्राई क्लीनिंग, साड़ी पॉलिश, स्टीम आयरनिंग और स्टार्च जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह सेवाएं टम्बल ड्राई के अनुभवी और विश्वसनीय टीम द्वारा दी जाएंगी, जिससे कपड़े हमेशा नए जैसे चमकते रहेंगे।
इन सेवाओं के साथ, टम्बल ड्राई 48 से 72 घंटे के भीतर आपके कपड़ों को वापस करने का वादा करता है। साथ ही यह आपको मुफ्त पिकअप और डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करेगा। आपको सिर्फ टम्बल ड्राई का ऐप डाउनलोड करना होगा या मोबाइल से बुकिंग करनी होगी। जिससे आप आसानी से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस उद्घाटन समारोह में टम्बल ड्राई के ऑनर अजीत भगत और राकेश भगत के अलावा प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव (मुख्य अतिथि), प्रभात कुमार उर्फ पप्पू यादव पुनामा मुखिया प्रतिनिधि, गौतम भारती, आदित्य कुमार, युग कुमार, बनवारी लाल पंसारी, रामसेवक भगत, और वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, नीरज कुमार जायसवाल, गौतम सर्राफ, अमित बूबना, कृष्ण कुमार डोकानियां, अभिषेक रुंगटा, सजन गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, प्रो रामदेव यादव, पंकज भगत, अखिलेश पांडेय, पंकज टिबड़ेवाल, शेखर कुमार, मेहरबान, स्टोर मैनेजर अविनाश कुमार सहित कई गण्यमान, शिक्षाविद और व्यापारिक समुदाय के सदस्य भी शामिल थे।