ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारम्भ

बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारम्भ
नवगछिया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में 17 मार्च दिन सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के विशेष शिविर का संयुक्त रूप से उद्घाटन हुआ। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रो अमरजीत सिंह, प्रो तुषार कांत झा, प्रो अवधेश कुमार वैद्य, प्रो सुनील सनगही, प्रो माणिक लाल चंद, प्रो विपुल कुमार, प्रो नवल किशोर जायसवाल, प्रो ललन कुमार, राजेश कानोडिया, रवि रंजन कुमार, विनोदानंद मंडल तथा कई कॉलेज कर्मी मौजूद थे। जहां कार्यक्रम का संचलन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विकास कुमार एवं डॉ कुमारी दीपशिखा ने किया। वहां मौजूद 87 स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत भी गाया। 
इसके बाद कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी तथा सभी स्वयं सेवक खादी भंडार क्षेत्र पहुंचकर  सर्वे का कार्य किये। इस सत्र में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विकास कुमार, डॉ कुमारी दीपशिखा एवं राजेश कानोडिया ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के महत्व एवं उपयोगिता के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। डॉ विकास ने स्वयं सेवकों को बताया कि हमारा लक्ष्य गीत इंगित करता है कि हम जाति धर्म की भावना को छोड़कर समाज की उन्नति एवं विकास हेतु कार्य करें। वहीं राजेश कानोडिया ने स्वयं सेवकों को शिविर में टीम भावना के साथ कार्य करने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में 87 छात्र-छात्राएं दिन भर के कार्यक्रम में लगे रहे।