अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी मोनिका को बाल भारती और लायंस क्लब ने किया समारोह पूर्वक सम्मानित
नवगछिया। जनवरी माह दिल्ली में आयोजित पहले खो-खो विश्व कप प्रतियोगिता में भारत की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाली नवगछिया की मोनिका कुमारी को बाल भारती स्कूल तथा लायंस क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को समारोह पूर्वक सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब के अध्यक्ष विनोद चिरानिया ने ईश प्रार्थना से की। इससे पहले स्कूल में प्रवेश द्वार पर स्कूल के स्काउट एंड गाईड के छात्रों ने स्वागत किया तथा स्कूल में प्रवेश करने पर स्कूली छात्रों ने अभिवादन किया। वहीं सम्मान समारोह की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने खो खो खेल के इतिहास और इसके महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम में चयनित होना और फिर वर्ल्ड कप में विजयी होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पवन सर्राफ ने कहा कि मोनिका की उपलब्धि नवगछिया सहित बिहार के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
वहीं स्कूल के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि मोनिका युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। प्राचार्य नवनीत सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी भविष्य बना सकते हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से मोनिका को स्मृति चिन्ह और 11 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। मौके पर मौजूद मोनिका की मां जुड़ा देवी, पिता विनोद साह को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जहां मौके पर खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव, बाल भारती के सचिव अभय प्रकाश मूनका, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, पारस खेमका, पंकज टिवड़ेवाल, जगतपुर मुखिया सोनी भारती, प्रदीप यादव, जयशंकर मंडल, चंद्रगुप्त साह, प्रमोद यादव सहित नगर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
समारोह के अंत में बल भारती के प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।