नवगछिया पहुंची खो-खो वर्ल्ड कप विजेता टीम की प्रमुख खिलाडी सह नवगछिया की बेटी मोनिका, सम्मान आज
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। पिछले दिनों दिल्ली में संपन्न पहले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय टीम की प्रमुख खिलाडी सह नवगछिया की बेटी मोनिका को सोमवार की रात इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन से नवगछिया स्टेशन पर उतरते ही भाजपा के युवा नेता कुणाल गुप्ता और मुकेश राणा द्वारा पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जहां स्टेशन पर उतरते ही मोनिका काफी खुश नजर आ रही थी। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ताईकवांडो खिलाडी जेम्स भी मौजूद दिखे।
वहीं मोनिका ने बताया कि खो खो विश्व कप 2025 जीतने के बाद पहली बार अपने गांव नौगछिया जिला भागलपुर आ रही हूं। नौगछिया डाकघर के ठीक सामने बाल भारती में 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे आ रही हूं। जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतजार था।
बताते चलें कि नवगछिया नगर स्थित मुख्य डाकघर के सामने बाल भारती में विद्यालय और लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन की तरफ से पहले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय टीम की प्रमुख खिलाडी सह नवगछिया की बेटी मोनिका का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।