ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपालपुर के तिरासी में श्री रूद्रचण्डी महायज्ञ एवं श्रीरामकथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ आज से - स्वामी आगमानन्द

गोपालपुर के तिरासी में श्री रूद्रचण्डी महायज्ञ एवं श्रीरामकथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ आज से - स्वामी आगमानन्द
राजेश कानोड़िया, (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत तिरासी गांव के पुरानी भगवती स्थान में आज दिनांक 07.06.2024 से दिनांक 17.06.2024 तक सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक श्री श्री 108 रूद्रचण्डी महायज्ञ एवं पावन श्रीरामकथा ज्ञान महायज्ञ के आयोजन का शुभारंभ हो रहा है। इस आयोजन में मुख्य कथा वाचक परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के अलावा डॉ० सत्यवान कुमार (आचार्य श्रवण शास्त्री, काशी), मानस विदूषी श्रीमती हीरामणि जी (बनारस), डॉ० हिमांशु मोहन मिश्र 'दीपक' शामिल होंगे। जहां यज्ञाचार्य- पं० दीनदयाल शास्त्री जी 'वैदिक' (काशी) एवं उपाचार्य पं० ललित शास्त्री जी होंगे।
इस आयोजन के प्रथम दिन दिनांक 07.06.2024 को सुबह 6 बजे से कलश शोभा यात्रा, पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्निस्थापन, सर्वदेव पूजन एवं हवन सम्पादित देर शाम तक होगा। वहीं दिनांक 08.06.2024 को प्रथम चरण में सुबह 7 बजे से 1 बजे दिन तक वेदी मंडप आदि का पूजन एवं हवन। उत्तर चरण में 3 से 5 बजे तक हवन आदि कार्य। संध्या 5 बजे मंच उद्घाटन एवं रात्रि 9:00 बजे तक कलाकारों के भजन, संत-महात्माओं एवं विद्वानों के प्रवचन सम्पादित होता रहेगा।
जबकि दिनांक 08,06,2024 से 16.06.2024 तक पूजन, हवन एवं ज्ञानमंच का कार्यक्रम यथावत यथाक्रम चलता रहेगा। (निर्देश से परिवर्तन हो सकता है)। दिनांक 15.06.2024 को सुबह 9 से 1 बजे तक स्वामी जी द्वारा दीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जहां श्रद्धालुगण समय से पहले आकर निःशुल्क निबंधन करा सकते हैं। प्रतिदिन सायं 5 से 5:30 तक कालाकारों के भजन, 5:30 से 6:30 बजे तक डॉ दीपक जी, 6:30 से 7:30 तक हीरामणि दीदी, 7:30 से 8:30 तक श्रवण शास्त्री जी, 8:30 से 9:30 स्वामी जी का प्रचचन होगा।दिनांक 17.06.2024 को पूजन, पूर्णाहुति, विसर्जन, भंडारा प्रसाद वितरित होगा।