ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने लूट के 2 लाख 40 हजार रुपए कोढ़ा से किया बरामद

नवगछिया पुलिस ने लूट के 2 लाख 40 हजार रुपए कोढ़ा से किया बरामद
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत दिनांक-06.06.24 को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि व्यवसायी अमित कुमार पे०-अर्जुन प्रसाद साह सा०-खैरपुर बाजार कदवा थाना-कदवा जिला-भागलपुर Axis Bank नवगछिया से 2,55,000 रु० की निकासी कर अपने बाईक के डिक्की में पैसा रखकर नवगछिया थानांतर्गत स्मार्ट पॉइंट दुकान के बाहर बाइक लगाकर दुकान में चले गए। जब वापस लौटे तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी एवं बैंक से निकासी की गई नकद राशि गायब था।

 इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-181/24 दिनांक-06.06.24 धारा-379 भा०द०वि० दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें पु०नि० रविशंकर सिंह थानाध्यक्ष, नवगछिया एवं थाना के पु०अ०नि० संतोष कुमार शर्मा को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन पश्चात् अभियुक्त का पहचान कर कोढ़ा थाना के सहयोग से अप्रा० अभि० आकाश कुमार यादव पे०-मुरली यादव सा०-नया टोला जुरावगंज थाना-कोढ़ा जिला-कटिहार के घर से चोरी की गई नकद कुल 2,55,000 रु० में से 2,40,000 रू० बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।