ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: बाल भारती विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय समर कैंप का समापन आज

नवगछिया: बाल भारती विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय समर कैंप का समापन आज 
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार/शिक्षा संसार, नवगछिया। स्थानीय बाल भारती विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय समर कैंप का आज शनिवार को समापन हो जायेगा। समापन समारोह में नवगछिया के कई वरिष्ठ नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने देते हुए बताया कि यह समर कैंप बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ नई चीजें सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है। 
यहां सोमवार से चल रहे समर कैम्प के पाँचवें दिन शुक्रवार को भी जहां बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया। प्रतिदिन की तरह दिन की शुरुआत प्रार्थना के बाद योगाभ्यास से हुई। जिसका संचालन संजय मावंड़िया व राजीव महाराज ने किया। उन्होंने बच्चों को योग के महत्व और उद्देश्यों के बारे में भी बताया। पेपर क्राफ्ट कार्यशाला में प्रशिक्षक गुड्डू कुमार ने बच्चों को कार्टून और चित्रकारी सिखाई। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फूलों के गुलदस्ते और कई तरह के उपहार वस्तुओं का निर्माण किया। 
वहीं इसी क्रम में ट्रैक सिंगिंग के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, प्रार्थना और पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। विशेष रूप से "जिंदगी प्यार का गीत है" गीत पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मौके पर निभाष मोदी, मनोज महतो और वागीश झा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इसके बाद शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जूनियर ब्वॉय, जूनियर गर्ल्स, सीनियर ब्वॉय और सीनियर गर्ल्स की टीमों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने एयर गन राइफल से निशानेबाजी की। दूसरी ओर खेल प्रशिक्षक विकास पांडे ने जूनियर ब्वॉय और जूनियर गर्ल्स को वॉलीबॉल खेल के तकनीक और गुर सिखाए। बच्चे उत्साहित होकर वॉलीबॉल खेल में भाग लेते नजर आए।