बाल भारती विद्यालय में चल रहे 6 दिवसीय समर कैम्प का धूमधाम से हुआ समापन
नव-बिहार समाचार/शिक्षा संसार, नवगछिया। स्थानीय बाल भारती विद्यालय में चल रहे 6 दिवसीय समर कैम्प का शनिवार को धूमधाम से समापन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, श्रीमती निवेदिता सिंहा, सदस्य नरेश केडिया, बाल कृष्ण पंसारी, विनोद चिरानियाँ, गौरी शंकर सर्राफ, नीरज चिरानियाँ , ओम प्रकाश चिरानियाँ, अभिषेक रुंगटा, सेवानिवृत्त एडीएम जयशंकर मंडल, लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, अनुराग पंसारी आदि ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस समापन समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर प्राचार्य नवनीत सिंह ने सबों का स्वागत करते हुए बताया कि इस समर कैम्प में दोनों बाल भारती के करीब 150 छात्र- छात्राएं प्रतिभागिता कर रहे थे। जिसमें बच्चो को चित्र, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य, संगीत , योगा, एरोबिक्स, शूटिंग, कब्बडी , वॉली बॉल , खो खो आदि की शिक्षा दी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और विगत दिनों आये दशवीं के परिणाम में विद्यालय के परिणाम को देखते हुए सभी पदाधिकारियों, शिक्षक और बच्चो को बधाइयाँ दी। समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ जी ने अपने वक्तव्य में दसवी के परिणाम पर विद्यालय के समस्त शिक्षक को साधुवाद दिया और आने वाले दिनों में विद्यालय के परिणाम को राजकीय स्तर पर करने पर बल दिया। विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने कैम्प में बच्चो को प्रशिक्षण देने वाले सभी प्रशिक्षको को धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने कैम्प में बच्चो द्वारा किये गए विभिन्न क्रियाकलापों से अतिथियों को अवगत कराया। बच्चों ने समापन समारोह में संगीत, योगा , क्राफ्ट और विभिन्न राज्यो की वेशभूषा में कैटवाक करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इन 6 दिनों के दौरान आयोजित सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जूस रेस में आर्यन राज, माही कुमारी, पासिंग द बॉल में तृषा कुमारी, रितिका राज, योग में हर्षिता सिन्हा, आद्या शर्मा, स्वेता कुमारी, आस्था कुमारी, आदित्य राज, सुभेकच्छु , फैंसी ड्रेस कैटवॉक में तृषा कुमारी, फ़िज़ा, हर्षिता सिन्हा, वॉलीबॉल में सनाया अग्रवाल, स्मृति राज, शौर्य राज, चिराग कुमार, सार्थक कुमार, फ्री फायर कुकिंग में सभी 8 ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। जिसमें अनुप्रिया, कुसुम आर्या, परिधि टिबड़ेवाल, धानी अग्रवाल, सनाया अग्रवाल, दिव्या कुमारी, हर्षिता सिन्हा, समृद्धि तिवाड़ी आदि थी। उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने में बाल भारती पोस्ट आफिस के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल, निभाष मोदी, निखिल चिरानियाँ, गुड्डू ,वागीश झा, विकास पांडेय, संजय मवंड़िया, राजीव, ललन भास्कर, राजकमल, मुकेश आज़ाद, बिंदु कुमारी आदि लोग सक्रियता से लगे थे।