नव युवक संघ ने किया बहुभाषी भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
भागलपुर। नव युवक संघ, खेरैहिया, अकबरनगर, भागलपुर के सौजन्य एवं युवा कवि ध्रुव कुमार सिंह एवं पीयूष कुमार के संयोजन में खेरैहिया इंटर हाई स्कूल के प्रांगण में स्मृतिशेष साहित्यकार लखन लाल सिंह 'लखन' को समर्पित बहुभाषी भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के संचालन के लिए वरिष्ठ एवं समर्थ कवि डॉ.प्रेमचंद पांडेय को कवि ध्रुव कुमार सिंह ने माईक को सौंप दिया। मंच संचालक डॉ.पांडेय जी के द्वारा मंच के उद्घाटनकर्ता एम.जे.पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.विनोद चौधरी, एम.जे.पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप जी, स्वागताध्यक्ष डॉ.राजेश पार्थ सारथी के साथ-साथ कविसम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए समर्थ एवं चर्चित कवि-गजलकार रामबहादुर चंदन, मुख्य अतिथि के रूप में गीतकार राजकुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप कविवर सुरेश सूर्य, डाॅ.मनजीत सिंह किनवार, एकराम हुसैन शाद, कुमार गौरव, पूर्णेंदु चौधरी को मंचस्थ कराया गया।
उद्घाटनकर्ता एवं उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन करने के उपरांत गीतकार राजकुमार के द्वारा सस्वर दीपगान प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से स्वागतगान प्रस्तुत किये जाने के उपरांत स्वागताध्यक्ष डॉ.राजेश पार्थ सारथी द्वारा विनम्र भाव से आगत अतिथियों स्वागत किया गया। स्वागत भाषणोंपरांत उद्घाटनकर्ता डॉ.चौधरी ने मंचोद्घाटन के क्रम में कहा कि साहित्य समाज का दर्पण ही नहीं बल्कि लोगों को दृष्टि भी प्रदान करता है। आज जो रससिद्ध कविगण हमारे मंच पर उपस्थित हैं, इन्हें हम सुनेंगे और गुणेंगे भी। निश्चित ही इनकी काव्य रचनाएँ, हम सबों को प्रभावित करेंगी। अध्यक्ष की अनुमति एवं मंच संचालक डॉ.पांडेय के अनुसार कवि सम्मेलन की शुरुआत गीतकार राजकुमार के सरस्वती वंदना से हुई। डॉ.पांडेय के सुन्दर संचालन में सभी चर्चित कवियों ने अपनी-अपनी काव्य रचनाओं से उपस्थित सुधी श्रोताओं को बांधे रखने में सफल रहे। मंचस्थ सभी कवियों को माल्यार्पित कर अंगवस्त्रम् एवं प्रतीक चिह्न देकर मंच द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में रवींद्र प्रसाद सिंह के धन्यवाद ज्ञापनोपरांत अध्यक्ष की अनुमति से कवि सम्मेलन को तत्काल विराम दिया गया। इस अवसर पर चर्चित कवि-साहित्यकार देवेन्द्र सौरभ के साथ-साथ कई कवि-साहित्यकार उपस्थित रहे। कविसम्मेलन को सफल बनाने में ग्रामीण सुमित कुमार, भैरव प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, कन्हैया कुमार, संबित कुमार, भवेश कुमार, गौरव कुमार, गोल्डन कुमार, चंदन सिंह, संतोष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।