ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी, तीन सीटों पर हुआ तालमेल

महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी, तीन सीटों पर हुआ तालमेल 
नव-बिहार समाचार, पटना। पिछले कुछ महीनों से अनिश्चितता के बीच चल रही निषाद आरक्षण का मुद्दा उठाने वाली विकासशील इंसान पार्टी को अंततः राष्ट्रीय जनता दल ने तीन सीटें देने का फैसला कर लिया। राजद ने वीआईपी को गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीटें दी हैं। शुक्रवार को राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सहनी को दी जाने वाली सीटों का एलान किया गया। तेजस्वी ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए हुआ हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा।

साथ ही बताते चलें कि मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव की गतिविधियां शुरू होने के पूर्व से लगातार राजनीतिक दलों के साथ संपर्क बना कर चल रहे थे। एनडीए गठबंधन में बात नहीं बनी तो महागठबंधन के साथ उन्होंने बात शुरू की। लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन रही थी। लेकिन अंततः सहनी की मांग पूरी हुई और उनकी पार्टी तीन सीट पर बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।