ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया नगर : गंदगी के बीच पूजा के लिए दोनों शीतला मन्दिर पहुंची मारवाड़ी समाज की महिलाएं और लोग

नवगछिया नगर : गंदगी के बीच पूजा के लिए दोनों शीतला मन्दिर पहुंची मारवाड़ी समाज की महिलाएं और लोग 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) । नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित दोनों शीतला माता मन्दिर में सोमवार को अहले सुबह से ही काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष तथा बच्चे गंदगी के बीच से गुजर कर ही पूजा अर्चना के लिए जाने को विवश रहे। जहां काफी मात्रा में गंदगी पसरी रही। वहीँ इस बाबत जब वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को पौने आठ बजे कहा गया तो बताया गया कि कल रविवार होने के कारण सड़क की सफाई और गंदगी का उठाव नहीं हो पाया है। कुछ देर बाद स्वतः हो जायेगा। इस समय सफाईकर्मी किसी अन्य सड़क की सफाई में लगे हैं। 
बताते चलें कि नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाजार की सभी सड़कों की सफाई सुबह पांच बजे से ही शुरू हो जाती है। किसी खास पर्व त्योहार या आयोजन पर प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूप से सफाई करा दी जाती है। लेकिन मारवाड़ी समाज के इस खास पूजा पर्व के मौके पर पसरी व्याप्त गंदगी देख सभी महिलाएं पुरुष और बच्चे आश्चर्यचकित थे। वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने खास संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मी से दोनों जगहों पर सफाई करवाई। 

विदित हो कि होलिका दहन के बाद आठवें दिन मारवाड़ी समाज की महिलाएं और लोगों द्वारा होने वाली शीतला माता की पूजा के लिए अहले सुबह से ही शीतला मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। जो लगभग 11 बजे दिन तक चलता रहता है। यह पूजा अर्चना का सिलसिला एक सप्ताह तक तो चलता ही रहता है। किसी भी समाज के खास आयोजन के मौके पर उस समाज के संगठन को भी सक्रिय होना चाहिए। जिसकी शिथिलता के कारण उसी समाज के अन्य लोगों को कष्ट उठाना पड़ता है। जबकि नवगछिया नगर में मारवाड़ी सम्मेलन और युवा मंच की शाखा भी कार्यरत है। किसी भी संस्था द्वारा नगर प्रशासन अथवा वार्ड पार्षद एवं पुलिस प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना देने पर यथोचित सुविधा और सहायता मिलती है।