नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले के कहलगांव विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से आज सोमवार 1 अप्रैल की सुबह 10:57 पर एक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीआईटी मेसरा रांची में कर रहे बेटे प्रत्यूष पवन और उन्हें जान मार डालने की धमकी भी इसी इंटरनेट कॉल से दी गई है।
इसकी जानकारी देते हुए कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने थाना अध्यक्ष कहलगांव को लिखित सूचना भी दी है। साथ ही कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और भागलपुर के पुलिस अधीक्षक को भी इसकी जानकारी दी है। विधायक पवन कुमार यादव ने अपने पत्र में बताया है कि कॉल उनके मोबाइल पर +92-3486747773 नंबर से 10:57 पर की गई थी।
वहीँ इस मामले में भागलपुर एसपी ने बताया है कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही साथ एक टीम का गठन कहलगांव सीडीपीओ के नेतृत्व में कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय टेक्निकल टीम को भी इस मामले की जांच में लगाया गया है।