ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा में सीएसपी संचालक की बेटी बनी जिला टॉपर, बढ़ाया नवगछिया का भी मान

भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा में सीएसपी संचालक की बेटी बनी जिला टॉपर, बढ़ाया नवगछिया का भी मान
राजेश कानोडिया, (नव-बिहार समाचार) नवगछिया (भागलपुर)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली गई बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम रविवार दोपहर जारी किया गया। जिसमें भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के उच्च विद्यालय बहतरा राघोपुर की छात्रा सुनिधि कुमारी ने 473 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही भागलपुर जिले में बैकुंठपुर दुधेला हाई स्कूल की छात्रा चांदनी कुमारी ने 472 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि उच्च विद्यालय ममलखा की छात्रा नैंसी कुमारी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर जिछो गोराडीह का छात्र रौनक कुमार सिंह दोनों ने 469 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है। 
बताते चलें कि जिला टॉपर छात्रा सुनिधि कुमारी की माता पूनम कुमारी और पिता राज कुमार भगत दोनों सीएसपी संचालक है। जो गांव में ही यूको बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीएसपी चलाते हैं। 
वहीं पिता राज कुमार बताते हैं कि सुनिधि कुमारी बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी है। जिसने 2023 24 वित्तीय वर्ष के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बिहार के भागलपुर में आयोजित वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में भी जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर की क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। इसका सीए बनने का इरादा है। सुनिधि को इस सफलता पर जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी तथा स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों सहित जिला के सभी शिक्षाविदों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।