गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन नवगछिया के बनारसी लाल सराफ कॉलेज में 2 से, अंतिम बैठक 28 को
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आगामी 2 एवं 3 जुलाई को श्रीव्यास गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन नवगछिया के बनारसी लाल सराफ कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। जिसकी सफलता को लेकर श्रीशिवशक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजन स्थल पर एक महत्वपूर्ण और अंतिम बैठक 28 जून को आयोजित की जायेगी।

इससे पहले रविवार को भी एक आवश्यक बैठक आयोजन स्थल पर की गई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यों की जवाबदेही, कार्यों का बंटवारा, पंडाल की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, शीतल जल, शरबत, फलाहार, अतिथि सम्मान, अतिविशिष्ट अतिथि व्यवस्था, श्रद्धालुओं के दर्शन एवं प्रसाद की व्यवस्था, वृद्ध एवं बीमार श्रद्धालुओं की व्यवस्था इत्यादि के लिए दिशा निर्देश दिया गया। वरीय कार्यकर्ताओं के निर्देशन में अन्य कार्यकर्ता सक्रियता से कार्यों का संपादन करेंगे।
इसी क्रम में बताया गया कि 2 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक दीक्षा दान का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसमें बिहार के कई जिलों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुगण दीक्षा ग्रहण करेंगे। बैठक से पहले आयोजन स्थल बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के लिए सचिव डा0 मृत्यंजय सिंह गंगा द्वारा मंगाए गए एक बड़े जेनरेटर की स्थापना भी कॉलेज परिसर में परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज द्वारा करायी गयी।
