ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होनहार किशोर वैज्ञानिक अभिनव राज आई आई एस टी तिरुअनंतपुरम भ्रमण के लिए हुआ चयनित

होनहार किशोर वैज्ञानिक अभिनव राज आई आई एस टी तिरुअनंतपुरम भ्रमण के लिए हुआ चयनित





नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले के नगरपारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दशम कक्षा में अध्ययनरत छात्र अभिनव राज का चयन आई आई एस टी तिरुअनंतपुरम के लिए किया गया है। आई आई एस टी तिरुअनंतपुरम में 17 से 22 जुलाई 2023 तक अनविका के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों एवं अन्य संबंधित सीखने योग्य मशीनरी की सूक्ष्म जानकारियों से रुबरु कराया जाएगा। पिछले दिनों युविका के द्वारा अभिनव राज को 15 मई से 16 मई 2023 तक  बेंगलुरु इसरो सेंटर का भ्रमण कराया गया था। 
सफलतापूर्वक भ्रमण के फीडबैक के बाद छात्र का पुनः चयन तिरुअनंतपुरम सेंटर के लिए किया गया। किशोर  वैज्ञानिकों को तैयार करने की पहल के तहत युविका कार्यक्रम के द्वारा देशभर में आयोजित परीक्षा में अभिनव राज का चयन किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशनलाल ने कहा अभिनव राज ने मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को साकार किया है। यह सफलता के शिखर की ओर जाने का रास्ता है। ऐसी सराहनीय उत्कृष्ट उपलब्धियों पर पूरे विद्यालय परिवार को बहुत गर्व है।अभिनंदन कुमार एवं अंजू देवी के पुत्र अभिनव राज के चयन से भागलपुर स्थित नीलकंठ नगर में खुशनुमा माहौल है।बातचीत में अभिनव ने बताया जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा ने ही मुझे इस लायक बनाया जिससे मुझे इसरो सेंटर भ्रमण एवं इसरो प्रधान से मिलने और नई नई चीजों को सीखने का अवसर मिला।अब मैं आई आई एस टी तिरुवनंतपुरम के भ्रमण (17 से 22 जुलाई) की तैयारी में लगा हूँ।