ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में पुलिस ने बरामद किया एक ट्रक शराब

नवगछिया में पुलिस ने बरामद किया एक ट्रक शराब
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत आदर्श थाना क्षेत्र के तेतरी के समीप 
ट्रक द्वारा दुर्गापुर से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रही भारी मात्रा में शराब को नवगछिया पुलिस और मद्य निषेध पुलिस ने भागलपुर नवगछिया के रास्ते में तेतरी के पास बरामद किया। मौके पर नवगछिया पुलिस ने ट्रक ड्राइवर गोपालगंज निवासी दिलीप सिंह को भी गिरफ्तार करने में सफल रही। इस ट्रैक में शराब के कार्टूनों के ऊपर से कबाड़ी भरे बोरे और कुछ सीमेंट के बोरे रखे हुए थे। जिसे आदर्श थाना नवगछिया में रखा गया है।