नववर्ष की पूर्व संध्या पर नवगछिया बाजार में स्वर्ण व्यवसायी को लूटेरों ने मारी गोली, मायागंज रेफर
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नवगछिया बाजार स्थित बाल भारती विद्यालय के सामने सरे आम शाम लगभग सवा छह बजे विष्णुदेव ज्वैलर्स सोना चांदी की दुकान के संचालक मनीष कुमार शौर्य (30) को बाइक पर आए म ने गोली मार दी। गोली स्वर्ण दुकानदार मनीष कुमार के पेट में लगी। जिसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गयी है।
वहीं घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने के बाद दोनों लुटेरे आदर्श मध्य विद्यालय के सामने वाली गली के रास्ते कुम्हार पट्टी की सड़क को पार करते हुए मुसहरी पट्टी की ओर भागने में सफल रहे। इस दौरान लुटेरों की बाइक और मोबाइल तथा एक बैग घटनास्थल पर छूट गया था। जिसे नवगछिया पुलिस ने जब्त कर लिया है। नवगछिया पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।
इधर नवगछिया स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष आनंद प्रसाद साह और सचिव अमित वर्मा ने रविवार को नवगछिया बाजार में सोना चांदी की सभी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। मौके पर नगर परिषद के नव निर्वाचित उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और चौबीस घंटे दुकानदारों के साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया।