ये हैं भागलपुर नगर निगम के मेयर और उपमेयर पद के प्रत्याशी
नव बिहार समाचार, भागलपुर। नगर की सरकार चुनने की आज आप मतदाताओं की बारी है। साथ ही अपने शहर और वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए सही उम्मीदवार को वोट देने की बारी है। नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात से मतदान शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक होगा। जहां मतदाता तीन पदों मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। नगर निगम चुनाव में इस बार मेयर के 9, डिप्टी मेयर के 10 और पार्षद के 217 उम्मीदवारों की किस्मत बुधवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी। 30 दिसंबर को इसकी मतगणना होगी। नगर निगम के 51 वार्डों के लिए 367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें तीन लाख 37 हजार 321 मतदाता वोट डालेंगे।
इसके अलावा सबौर नगर पंचायत और हबीबपुर नगर पंचायत में भी मतदान होगा। सबौर नगर पंचायत के 10 वार्डो के लिए 13 बूथ बनाए गए हैं, जहां 9,576 वोटर मतदान करेंगे। वहीं हबीबपुर नगर पंचायत के 10 वार्डों के लिए 15 बूथ बनाए गए हैं और वहां 10,006 वोटर मतदान करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
ये हैं मेयर की प्रत्याशी : निवर्तमान मेयर सीमा साह, विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी, डॉ. वसुंधरा लाल, श्वेता प्रियदर्शनी, खुशबू कुमारी, प्रतिमा देवी, रफअत बानो, गजाला परवीन और अमृता राज।
ये हैं डिप्टी मेयर के प्रत्याशीः कविता राय, आशीष रंजन, नेहा कुमारी, सलाहउद्दीन अहसन, संतोष कुमार, ओमनाथ भारती, सुबोध मंडल, अनूप लाल साह, भगीरथ साह और छोटेलाल कुमार।