भागलपुर में नगर सरकार के चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से ही मतदान हुआ जारी
नव बिहार समाचार, भागलपुर। आज नगर सरकार के चुनाव को लेकर भागलपुर में सुबह सात बजे से ही मतदान जारी हो गया है। तीन नगरपालिका के 395 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इसे लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी हैं। जहां महापौर के लिए 9 उपमहापौर के लिए 10 व पार्षद पद के लिए 217 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके लिए 3,37,000 करीब मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा। इसके लिए 2616 मतदान कर्मी और 1400 पुलिस बल तथा 400 पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। 21 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा की गई है। आदर्श व पिंक मतदान केंद्र में भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां मतदाता या प्रत्याशी कोई गड़बड़ी की शिकायत हो तो वह उन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वोटर कार्ड नहीं रहने पर आधार कार्ड से मतदान कर सकते हैं मतदाता। पूरे मतदान क्षेत्र में 144 धारा की लागू की गई है और वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। मतदान को लेकर भागलपुर नगर निगम में 367, सबौर में 13 और हरिपुर में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।