बीएलएस कॉलेज के प्रयोगशाला प्रभारी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय प्रशाल में भौतिकी विभाग के प्रयोगशाला प्रभारी राधिका रमण राधेश्वरी को सेवानिवृत्ति पर सारे शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। वहीं भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कमलदेव सिंह, संजय चौधरी, कपिलदेव सिंह इत्यादि ने अंगवस्त्र इत्यादि के साथ विदाई दी।
मौके पर प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन ने सेवानिवृत्त राधिका रमण राधेश्वरी के कार्यकाल की भरपूर प्रशंसा करते हुए इनके योगदान के बारे में बताया कि महाविद्यालय के आरंभ काल से अबतक इनका सारा कार्य अविस्मरणीय रहा है।
इस विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन ने की। इस विदाई समारोह का संचालन शिक्षक संघ के सचिव रामानन्द सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया।