नवगछिया। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र कॉलोनी के विसाय टोला में महिलाओं के बीच हुए आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर करारा प्रहार कर दिया। जिससे दूसरे पक्ष के दिलीप पासवान (47) और उसके पुत्र विकास कुमार पासवान (18) का सर फट गया। दोनों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लेजाया गया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों गंभीर घायलों को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज रेफर कर दिया गया। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के भी चोटिल होने की जानकारी दी गई है।
इस मामले से संबंधित घायल दिलीप पासवान की बेटी नेहा कुमारी ने अनुसूचित जाति जनजाति थाना नवगछिया में एक आवेदन देकर बताया है कि पड़ोसी वरुण शर्मा, उसकी पत्नी सुजीता देवी, उसकी बेटी नैनशी कुमारी, बेटा गौरव कुमार और विष्णु कुमार एवं अज्ञात अपराधी ने घर पर आकर जाति सूचक गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर इन लोगों ने लाठी और तलवार तथा ईंट से पिता और भाई का सर फोड़ दिया। इसके बाद छोटी छोटी बहनों और मां तथा बूढ़ी दादी के साथ भी मारपीट किया। साथ ही घर में लूटपाट करने के दौरान मेरे गले से एक भर सोने की चैन तथा पिता जी के पॉकेट से 9790 रुपये भी लूट लिया।
इस घटना को लेकर पुलिस की उदासीनता को लेकर विसाय टोला के पासवान समुदाय के लोगों के बीच भारी भय के साथ साथ आक्रोश भी पैदा हो रहा है।