मदारगंज में ₹478900 की लागत से विधायक निधि से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास
नव-बिहार समाचार, सन्हौला। प्रखंड अंतर्गत मदारगंज पंचायत के गोकुलपुर गांव में पलटन मरांडी के घर से चुनकू सोरेन के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक पवन यादव के कर कमलों द्वारा बुधवार को ग्राम वासियों की मौजूदगी में किया गया। यह सड़क ₹478900 की लागत से विधायक निधि से बनेगी, वर्तमान में यह सड़क कच्ची है, पक्की बन जाने से ग्राम वासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
शिलान्यास के पूर्व विधायक पवन यादव ने पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम वासियों की समस्याओं से रूबरू भी हुए। इसके बाद शिलान्यास स्थल के पास सभा का आयोजन किया गया। सभा को भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुज दुबे, हेमंत भगत, ग्राम प्रधान गोकुलपुर छोटे किसकू, इतवारी किसकू, बड़ी नाक की मुखिया प्रतिनिधि विनय साह, रामदेव हासदा, सुरेंद्र किसकू, पवन तांती, धनंजय कुमार साह अरुण कुमार साह, नवीन महतो, पवन पोद्दार, गंगा प्रसाद सिंह, पंकज शर्मा, छोटू भगत, श्रीराम तिवारी, वरुण देव यादव, चमक लाल सोरेन, आदि ने संबोधित किया।
मौके पर विधायक पवन यादव ने कहा कि मदारगंज गंगारामपुर 7 किलोमीटर सड़क 3 करोड़ 36 लाख की लागत से बनेगी, कुल 27 सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से हमारे प्रयास से स्वीकृत हुआ है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही आने वाले दिनों में उन सभी सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा मदारगंज में प्लस टू विद्यालय का भवन लगभग एक करोड़ की लागत से बनेगा। कार्यक्रम में मुकेश झा, अनिल यादव, रितिक शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि पवन चौधरी, सुदामा यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।