नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नगर परिषद चुनाव को लेकर नवगछिया के इंटर स्तरीय रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा को वज्रगृह बनाया गया है। नवगछिया के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जिसका निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि इससे पहले हुए चुनाव में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में वज्रगृह बनाया जाता था। लेकिन, इस बार इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में भी मतदान होना है। उसे लेकर वहां मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसे देखते हुए उक्त विद्यालय का चयन वज्रगृह के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद वज्रगृह में फेरबदल भी संभव है।