ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीआरयूसीसी की बैठक में प्रवीण भगत ने दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव


डीआरयूसीसी की बैठक में प्रवीण भगत ने दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव 


नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल मे मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक में नवगछिया के प्रमुख व्यवसायी सह भाजपा नेता प्रवीण भगत ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक ने की। जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

डीआरयूसीसी सदस्य प्रवीण भगत ने बताया कि उन्होंने निम्न सुझाव रेलवे को दिया है। नवगछिया माल गोदाम का एप्रोच रोड काफी जर्जर है। जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है। यहां माल रखने के लिए समुचित सेड की व्यवस्था नहीं है। ना ही पेजल की समुचित व्यवस्था है। इस माल गोदाम की साइडिंग की चौड़ाई काफी कम है। इसके अलावा गेट नंबर 11 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण विगत कई वर्षों से अर्ध निर्मित व्यवस्था में पड़ा हुआ है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए जिससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और जाम की समस्या भी नहीं रहेगी। साथ ही नवगछिया स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के उत्तर दिशा के तरफ से स्टेशन परिसर को सुंदरीकरण करते हुए स्टेशन से जोड़ा जाए ताकि यात्री सीधे स्टेशन ओवर ब्रिज पुल के पास आसानी से पहुंच सके।

इसके साथ ही नवगछिया के प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन नहीं होने के कारण यात्री को काफी परेशानी होती है। इसे जल्द लगवाया जाय। इसी के साथ गाड़ी संख्या 12523/24, 15933/34, 12407/08., 15667/68, 19601/02 का ठहराव नवगछिया में कम से कम 2 मिनट दिया जाए। प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो के पूर्वी भाग में शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाए। थाना बिहपुर में इमली चौक से स्टेशन तक रोड काफी जर्जर है। इस रोड का निर्माण अविलंब आवश्यक है।