ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रंगरा प्रखंड क्षेत्र से दस प्रत्याशियों ने भरा जिला परिषद के लिए नामांकन का पर्चा

रंगरा प्रखंड क्षेत्र से दस प्रत्याशियों ने भरा जिला परिषद के लिए नामांकन का पर्चा
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार पंचायत चुनाव के दौरान भागलपुर जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड में सातवें चरण में मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार तक जिला परिषद सदस्य पद के लिए निवर्तमान जिला पार्षद शबाना आजमी सहित कुल दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के कार्यालय में जमा किया है। जिनमें कई प्रमुख लोग भी शामिल हैं।
जिला परिषद की रंगरा सीट के लिए जहां सबसे पहले निवर्तमान जिला परिषद सदस्य साधुआ निवासी शबाना आजमी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं नामांकन के अंतिम दिन नवगछिया जिला जदयू के उपाध्यक्ष सुबोध साह ने अपनी पत्नी मंजू देवी का नामांकन दर्ज कराया है। जबकि इसी दिन क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की भतीजी सह पुलिस इंस्पेक्टर स्व निरंजन मंडल की पत्नी साधुआ निवासी अनुराधा रमण ने भी नामांकन दाखिल किया है। साथ ही साथ इसी दिन प्रमुख समाजसेवी कन्हैया मंडल की पत्नी सिंधो देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके अलावा रंगरा के मंडल जाति बहुल क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र से अरुण मंडल की पत्नी रीना देवी, उमेश मंडल की पत्नी रेणु देवी और दिलीप मंडल की पत्नी रूपा देवी भी चुनावी मैदान में कूद चुकी है।
इस प्रकार से रंगरा जिला परिषद की सीट पर नामांकन दर्ज कराने वाली दस महिलाओं में से पांच मंडल जाति की ही महिलाएं मैदान में उतरी हैं। इधर निवर्तमान जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी भी मैदान में डटी हुई हैं। इनके अलावा प्रियंका देवी, रीना देवी, जानकी देवी और मंजू देवी ने भी मैदान में कमर कस ली है।