भागलपुर। शहर के स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में शनिवार की सुबह से तीन दिवसीय निश्शुल्क योग शिविर की शुरूआत हुई। वशिष्ठ योग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस योग शिविर का योगगुरु धीरज वशिष्ठ, राष्ट्रीय संगठन प्रमुख योगी राजीव मिश्र, डॉ. चंद्रकिशोर और दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर संजय पासवान ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। जहां इस योग शिविर में अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में योग साधक पहुंचने लगे थे। योगगुरु धीरज वशिष्ठ ने शिविर में लगभग 500 योग साधकों को योगाभ्यास भी कराया। उन्होंने ताड़ासन, वृक्षासन, प्रसारित पादोत्तान आसन, भुजंगासन, अधेमुखश्वानासन, पश्चिमोत्तानासन सहित कई आसन कराए।
योगगुरु वशिष्ठ ने बताया कि तथाकथित योग गुरुओं ने पश्चिमी देशों के नकल में एक्सरसाइज और उछलकूद को ही योग के नाम पर परोसना शुरू कर दिया। इस वजह से योगासनों का जो वास्तविक लाभ मिलना चाहिए वह लोगों को नहीं मिल पा रहा है। वशिष्ठ योग फाउंडेशन का मकसद योग के सनातन ज्ञान और परंपरा को आमलोगों तक पहुंचाना है। संस्था के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख राजीव मिश्र ने बताया कि योग का वास्तविक स्वरूप वही है जो हमारे प्राचीन ऋषियों-मुनियों ने बताया है। देश की वही प्राचीन विद्या हमारी संस्कृति की धरोहर है।
इससे पहले शिविर को सफल बनाने में रतन संथालिया, चांद झुनझुनवाला, शंकर पोद्दार, बैजू लाल, तेजनारायण गुप्ता, नीरज दास, इंदुभूषण, राजेंद्र प्रसाद, सौरभ कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार, कविता, मंजू, प्रियंका, रिया, ममता सिंह, पद्मजा सिंह, प्रिया कुमारी, अंजू किरण शाह, पूनम कुमारी, रूपा शाह आदि सक्रिय दिखे।