ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन दिनों की लगातार बारिश से नवगछिया हुआ जलमग्न, बनी बाढ़ जैसी स्थिति

तीन दिनों की लगातार बारिश से नवगछिया हुआ जलमग्न, बनी बाढ़ जैसी स्थिति
नवगछिया (भागलपुर)। लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण नवगछिया शहर के कई मोहल्ले में पानी भर गया है। नया टोला टीचर कॉलोनी, राजेंद्र कॉलोनी, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर, पीएचसी जाने वाले रास्ते, न्यायालय परिसर, अनुमंडल परिसर, अधिवक्ता संघ भवन के परिसर, अनुमंडल कार्यालय और कचहरी परिसर में पानी भर गया है। वार्ड नंबर 19 और 20 के मुसहरी पट्टी में गांधी चौक से गोशाला जाने वाली सड़क पर करीब 200 मीटर तक दो फीट पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के सौ घरों में वर्षा का पानी घुस गया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं। उधर बनारसीलाल सराफ कॉलेज के रास्ते में तो कमर भर पानी हो गया है। जहां 22 अक्टूबर से स्नातक स्तर की परीक्षा भी ली जानी है और 25 अक्टूबर से इंटर की सेंटअप परीक्षा होनी है।
इधर शहर के वार्ड नंबर 19 और 20 में करीब एक माह से जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों ने बुधवार की देर शाम थाना रोड में शीतल सिंह पोखर के पास का भंवरा खोल दिया। जहां बड़ी संख्या में महिला-पुरुष जेसीबी के साथ पहुंचे। इस दौरान सड़क पर आवागमन भी बाधित हो गया। सूचना मिलने पर नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण पहुंचे। उन्होंने भंवरा खोलने से मना किया, लेकिन लोग नहीं माने लोगों का कहना था कि भंवरा खोलने से पोखर के पानी का बहाव शहर की उत्तर दिशा में हो जायेगा और वार्ड 19 व 20 में जलजमाव की समस्या का समाधान हो जायेगा। माह भर से कई पदाधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया जा चुका है, लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की। इस बीच नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन भी पहुंचे। पोख़र के मालिक कांग्रेस नेता शीतल प्रसाद सिंह ने कहा कि जब भंवरा को बंद किया जा रहा था तो वह इसके पक्ष में नहीं थे। लेकिन जब आज इसे खोला जा रहा है तो कम से कम इसकी पूर्व सूचना उन्हें दी जानी चाहिए थी। पोखर की मछलियां बह जायेंगी, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान होगा।