रंगरा में चुनाव के पहले दिन 91 ने कराया नामांकन, शबाना आजमी ने जिला परिषद हेतु किया नामांकन
नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। जहां नामांकन के पहले ही दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 91 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चली। इस दौरान मुखिया पद के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने, पंचायत समिति सदस्य के लिए 7, सरपंच के लिए 4, वार्ड सदस्य के लिए 61 और पंच के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दिया। वहीं अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन शुल्क जमा करवाया।
निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि प्रखंड मुख्यालय से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है प्रखंड मुख्यालय के दायरे में जो भी प्रत्याशी नामांकन जुलूस या फिर नारेबाजी करेंगे उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इधर रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के लिए निवर्तमान जिला पार्षद शबाना आजमी ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद शबाना आजमी ने कहा कि मैं बहू बनकर रंगरा आयी थी, लेकिन क्षेत्र के लोगों ने मुझे बेटी जैसा प्यार दिया और मैंने भी क्षेत्र की जनता के लिए दिन रात मेहनत कर काम किया है। आगे भी क्षेत्र की जनता के प्यार और आशीर्वाद से ही फिर नामांकन दाखिल किया है। क्षेत्र की जनता की हर समस्या के समाधान के लिए मैं झांसी की रानी की तरह काम करूंगी।